कैराना। स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षेत्र में सात बूथों पर कोरोना वैक्सीनेशन किया गया।
नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित क्षेत्र में सात बूथों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किए गए। ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक अतुल गर्ग ने बताया कि सीएचसी, एवरग्रीन स्कूल, कटेहरा धर्मशाला में एक-एक, इस्लामिया इंटर कॉलेज व पीएचसी गांव कंडेला में दो-दो बूथों पर वैक्सीनेशन किया गया है। जहां पर कुल 556 लाभार्थियों को टीका लगाया गया।