टॉप न्यूज़ सहारनपुर

ब्रेकिंग न्यूज़ सहारनपुर थाना मंडी क्षेत्र के वुडन सिटी खाता खेड़ी सेक्टर 36 का मेन रोड बड़े हादसों को दावत दे रहा है वह अधिकारी बिल्कुल मौन है क्या किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं! भारत की आजादी ! रिपोर्ट फुरकान अहमद …

 

भारत की आजादी …..

ब्रेकिंग न्यूज़
सहारनपुर थाना मंडी क्षेत्र के वुडन सिटी खाता खेड़ी सेक्टर 36 का मेन रोड बड़े हादसों को दावत दे रहा है
नगर निगम जल निगम विद्युत विभाग की लापरवाही इतनी है की सिराज कॉलोनी के सरकारी स्कूल के बिल्कुल गेट के पास बिजली का बड़ा सा ट्रांसफार्मर रखा गया है और उससे भी ज्यादा लापरवाही नगर निगम की है कि ठीक ट्रांसफार्मर की बराबर में सरकारी ट्यूबवेल लगा है यहां पर सड़क की चौड़ाई लगभग 70 फुट है जिसके अंदर से 15 फुट सड़क तो ट्रांसफार्मर और ट्यूबवेल ने घेर रखी है जबकि बाकी का एक बड़ा हिस्सा ट्यूबवेल के बोर ने घेरा हुआ है और वह बोर लगभग 1 साल पहले किया गया था जिस बोर के चारों ओर एक बहुत बड़ा 10 फुट गहरा गड्ढा बना हुआ है जो हमेशा हादसों को दावत देता है उस गड्ढे के अंदर नाले का पानी हर समय भरा रहता है पाइप में छोटे-छोटे सुराख होने की वजह से नाले का पानी बोरिंग के अंदर जाता है जिसको लोग पीने पर मजबूर हैं गड्ढे की वजह से सड़क भी केवल 15 फुट ही बची हुई है आए दिन इस जगह पर कोई ना कोई वहान फसा रहता है

जनप्रतिनिधि वह अधिकारी बिल्कुल मौन है क्या किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं

रिपोर्ट
फुरकान अहमद …

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *