
रिपोर्टर उस्मान चौधरी
प्रधान अध्यापिका रसोई माताओं की लगा देती हैं अफसेंट
झिंझाना। क्षेत्र के गांव बीना माजरा के प्राइमरी स्कूल में तैनात प्रधान अध्यापिका पर रसोई माता राजेश व ओमवीरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधान अध्यापिका प्रतिभा उनको छात्र छात्राओं के लिए खाना नहीं बनाने देती हैं ओर दोनों रसोई माताओं को लेट आने की वजह बता कर उनकी एफसेंट लगा देती हैं ओर उनको घर भेज देती हैं इस करण प्राइमरी स्कूल के बच्चों को 2 बजे तक भूखा रहना पड़ता
वहीं रसोई माताओं ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय बीना मजरा में तैनात प्रधानाध्यापिका प्रतिभा सप्ताह में एक बार स्कूल में उपस्तिथ होती तथा जब भी बहुत लेट आती हैं ओर पूर्व में भी प्रधानाध्यापिका प्रतिभा ने दो से तीन महीने से छुट्टी मार रखी थी जिसकी उपस्तिथि प्रधान अध्यापिका प्रतिभा ने खुद आकर दर्ज़ की है वहीं रसोई माताओं ने उक्त अध्यापिका के खिलाफ कार्रवाई तथा अपनी गैरहाजरी को उपस्थिति में दर्ज़ करने भी मांग की है