शांतिभंग में पांच गिरफ्तार
कैराना। पुलिस ने अलग—अलग स्थानों पर झगड़ने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें गुलाम निवासी मोहल्ला अंसारियान, रोहताश निवासी गांव भूरा, रवि निवासी गांव हैदरपुर तथा राकिब व साकिब निवासीगण मोहल्ला आलखुर्द शामिल हैं। पुलिस ने पांचों का शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया है।