
युवक की मौत पर परिजनों ने जताया आक्रोश
— पानीपत का रहने वाला था सड़क हादसे का शिकार युवक
— रेत के ओवरलोड ट्रक के खिलाफ कार्रवाई की मांग
कैराना। सड़क हादसे में मारा गया मोपेड सवार युवक हरियाणा के पानीपत का रहने वाला था। मृतक की शिनाख्त के बाद उसके परिजन स्थानीय कोतवाली में पहुंचे। उन्होंने हादसे को अंजाम देने वाले रेत के ओवरलोड ट्रक के खिलाफ आक्रोश जाहिर किया। मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई है।
नगर के कांधला रोड पर मीट प्लांट के निकट रविवार देर रात मोपेड की रेत के ओवरलोड ट्रक से भिड़ंत हो गई थी, जिसमें मोपेड चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतक की शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने शव को मोर्चरी के लिए भिजवा दिया था, जबकि शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया गया था। सोमवार को मृतक की शिनाख्त मोनू (25) पुत्र राजपाल निवासी हनुमान कॉलोनी थाना किला पानीपत के रूप में हुई। मृतक के परिजन भी कोतवाली पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि युवक अपनी रिश्तेदारी गांव ककडीपुर में जा रहा था। आरोप लगाया कि रेत के ओवरलोड ट्रक द्वारा टक्कर मारे जाने से युवक की मौत हुई है। ट्रक के नंबर भी छिपाए गए हैं, ताकि हादसा होने पर पकड़ न हो सके। हालांकि, पुलिस ट्रक को कब्जे में ले चुकी है। परिजनों ने रेत के ओवरलोड वाहन को लेकर आक्रोश जाहिर करते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिस पर परिजन पोस्टमार्टम हाउस के लिए रवाना हो गए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार मौर्य का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।