कैराना। रंगदारी न देने पर मारपीट करने के मामले में दो सगे भाइयों सहित चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है।
ऊंचागांव निवासी नसीब सिंह ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि गांव के ही रामकुमार, उसके भाई महक सिंह के खिलाफ सन् 2022 में लोनी थाने में रंगदारी व धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ था। दोनों आरोपी द्वारा उसके चचेरे भाइयों श्रवण व अनिल पर उक्त मुकदमें में जबरदस्ती जमानती बनने व दो लाख की रंगदारी की मांग की जा रही थी। आरोप है कि गत सात जून को वह अपने चचेरे भाइयों के घर पर मौजूद था। इसी दौरान रामकुमार, उसका भाई महक सिंह व रामकुमार के बेटे संदीप, शक्ति तथा दो अज्ञात आरोपी अपने हाथों में तमंचे व तलवार आदि हथियार लेकर घर में घुस आए और श्रवण पर हमला कर दिया। इस दौरान उसके द्वारा बीच-बचाव किया गया, तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट कर दी तथा मौके से फरार हो गए। मामले में पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।