कैराना। सीएचसी में एएनएम की बैठक कर उन्हें खसरे से बचाव हेतु बच्चों को टीकाकरण कराये जाने के निर्देश दिए गए।
मंगलवार को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर विभाग की ओर से ब्लॉक क्षेत्र में कार्यरत एएनएम की बैठक आहूत की गई। इस दौरान चिकित्साधीक्षक डॉ. शैलेंद्र चौरसिया ने कहा कि शून्य से पांच वर्ष तक आयु के बच्चों को खसरे से बचाव हेतु शत-प्रतिशत टीकाकरण होना चाहिए। इसके लिए टीकाकरण से वंचित बच्चों के अभिभावकों को जागरूक करें। इसके अलावा वायरल के प्रकोप को देखते हुए लोगों को बचाव के उपाय बताएं तथा अस्पताल से दवाई लेने हेतु प्रेरित करें, जिससे बीमारी से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक अतुल गर्ग आदि मौजूद रहे।