कैराना। मायके में रह रही महिला को पति ने तीन तलाक दे दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मोहल्ला पीरजादगान निवासी शबाना ने एसपी के आदेश पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी शादी मोहल्ला दरबारखुर्द नई बस्ती राम सिंह कॉलोनी निवासी इरशाद उर्फ सादा के साथ हुई थी। वह चार बच्चों की मां हैं। आरोप है कि पति ने उसका सामान बेचते हुए मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद वह मायके में रह रही है। गत 25 जुलाई को वह जब मायके में थी, तभी पति वहां पहुंचा और उसकी हत्या करने का प्रयास किया गया। आरोपी ने उसे तीन तलाक दे दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।