
हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर नारेबाज
— अधिवक्ताओं ने प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
— पश्चिमी उप्र में हाईकोर्ट बेंच की स्थापनरा की मांग
कैराना। बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने पश्चिमी उप्र में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर नारेबाजी की। उन्होंने प्रधानमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन पत्र सौंपा है।
बुधवार को बार एसोसिएशन कैराना के अध्यक्ष ठाकुर राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में दर्जनों अधिवक्ता नारेबाजी करते हुए तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां उन्होंने प्रधानमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन पत्र सौंपा। बताया गया कि पश्चिमी उप्र के 22 जिलों के अधिवक्ता 1958 से हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग करते चले आ रहे हैं, जबकि 1981 से अधिवक्ताओं की ओर से सांकेतिक रूप से कार्य से विरत रहने के साथ ही आंदोलन भी करते रहे हैं। लेकिन, यह मांग पूरी नहीं हो रही है। इसके अलावा वादकारियों को अपने मामलों को लेकर करीब 800 किमी. की दूरी पर प्रयागराज में उच्च न्यायालय में जाते हैं। उन्होंने वादकारियों को सस्ते एवं सुलभ न्याय दिलाने हेतु पश्चिमी उप्र में हाईकोर्ट की स्थापना की मांग की है। इस दौरान बार महासचिव आलोक चौहान, नीरज चौहान, नसीम अहमद, अशोक चौहान आदि मौजूद रहे।