आरोग्य मेले में 179 मरीजों की जां
कैराना। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में 179 मरीजों की जांच कर उन्हें दवाइयां दी गई।
रविवार को अर्बन, भूरा, कंडेला, उंचागांव व डुंडूखेड़ा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान मरीजों की लाइन लग गई। जहां चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जांच की गई तथा उन्हें नि:शुल्क दवाइयां दी गई। ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक अतुल गर्ग ने बताया कि सभी पांचों पीएचसी में कुल 179 मरीजों की जांच कर दवाइयां दी गई है।