कैराना। एक व्यक्ति ने चार लोगों पर बेटी का अपहरण कर ले जाने का आरोप लगाया है। मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
झिंझाना रोड पर स्थित हसन कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि नौ सितंबर की शाम करीब सात बजे परिवार के सदस्य किसी कार्य से घर से बाहर गए हुए थे। आरोप है कि तभी राशिद, गुलफाम, असलम व नासिर घर के अंदर घुस आए और उसकी बेटी का जबरदस्ती गाड़ी में अपहरण कर लिया। आरोपी अलमारी का ताला तोड़कर 50 हजार रुपये की नकदी व सोने—चांदी के आभूषण भी ले गए, जिन्हें शादी के लिए रखा गया था। पीड़ित ने बताया कि आरोपी राशिद उसकी बेटी पर पहले से ही गलत नजर भी रख रहा था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार मौर्य ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।