
कैराना। डेरा संगतपुरा के जंगल में धधक रही अवैध शराब की भट्ठी पर आबकारी टीम ने छापेमारी की। मौके पर लहन नष्ट कर कच्ची शराब बरामद की गई। जबकि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
रविवार को आबकारी विभाग के निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह, अशोक यादव व शैलेंद्र गौतम की संयुक्त टीमों ने अवैध शराब की भट्ठी के संचालन की सूचना पर क्षेत्र के गांव डेरा संगतपुरा के जंगल में छापेमारी की, जिसके चलते शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया। टीम ने मौके से भागने का प्रयास कर रहे एक आरोपी को दबोच लिया गया। दो आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। आबकारी निरीक्षक शैलेंद्र गौतम ने बताया कि मौके पर अवैध शराब की भट्ठी का संचालन किया जा रहा था। जहां से 700 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया तथा 50 लीटर कच्ची शराब के अलावा शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए। मामले में आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा।