कैराना। सामाजिक संगठन की आड़ में अवैध कार्य करने व ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए मंडलायुक्त को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की गई है।
नगर के मोहल्ला खैलकलां निवासी गुलबहार आदि ने शुक्रवार को मंडलायुक्त के नाम शिकायती पत्र भेजा है। बताया कि नगर निवासी एक युवक द्वारा सामाजिक संगठन चलाया जा रहा है। आरोप है कि संगठन की आड़ में अवैध कार्य किए जा रहे हैं तथा सम्मानित लोगों की छवि धूमिल की जाती है। यही नहीं, समझौते के नाम पर ब्लैकमेल किया जाता है और रंगदारी मांगी जाती है। उन्होंने संगठन से जुड़े लोगों एवं उनके बैंक खातों की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।