
सहारनपुर। आज 26 मार्च शुक्रवार को पुलिस कप्तान डॉक्टर एस चन्नप्पा के कुशल दिशा-निर्देशन में पुलिस की ओर से मास्क जागरूकता अभियान चलाया गया, इस दौरान जगह जगह थाना प्रभारी सहित पुलिस बलों ने आम लोगो के बीच मास्क वितरण के साथ ही लोगों को जागरूक भी किया, लोगों को समझाया गया कि लापरवाही घातक हो सकती है, कोरोना महामारी फिर से फन उठा रही है, इसे मास्क और शारीरिक दूरी से ही कुचला जा सकता है, इसमें कोताही बरतने पर परिणाम घातक होगा, नियमित मास्क का उपयोग करना होगा और शारीरिक दूरी बनाए रखना होगा, इस दौरान थाना जनकपुरी क्षेत्र राकेश कैमिकल चौकी प्रभारी प्रदीप यादव टीपी नगर चौकी इंचार्ज वीनू सिंह ने पुलिस बल के साथ माहीपुरा चौक पर बिना मास्क घूम रहें लोगों के चालान काटे, बिना मास्क वाहनों पर फ्राटे भर रहें वाहन चालकों पर भी कार्यवाही की गई, चौकी प्रभारी ने कहा अभी चेतावनी दी जा रही है, आगे से कड़ाई बरती जाएगी, मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना का भी प्रावधान किया गया है, उन्होंने बताया मास्क चेकिग अभियान चला यहां अबतक 15 चालान कर 1500 का जुर्माना वसूला गया है समाचार लिखे जाने तक, अभियान जारी है।