शेयर मार्किट में मुनाफे का लालच देकर ठगी में मुकदमा
कैराना। शेयर मार्किट में अधिक मुनाफे का लालच देकर एक लाख 30 हजार रुपये ठगने के मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।
मोहल्ला खैलकलां निवासी आरिफ अली ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि मोहल्ले के ही काशिफ उसका परिचित है। गत 17 फरवरी को परिचित ने उसे शेयर मार्किट में रुपये देकर अधिक मुनाफे का लालच दिया और उससे एक लाख 30 हजार रुपये ले लिए। लेकिन, उसे कोई मुनाफा नहीं मिला, बल्कि आरोपी ने उसके साथ में गाली—गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।