कैराना।भतीजे ने बुजुर्ग बुआ के खाते से धोखाधड़ी कर उड़ाई 24 लाख रुपये की रकम।बुजुर्ग ने पुलिस को दी तहरीर।
मंगलवार को बुजुर्ग महिला नसीमा पत्नी जमील निवासी ग्राम मंसूरा थाना झिंझाना हाल निवासी मोहल्ला आलखुर्द कैराना ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसने अपनी कृषि भूमि बेच दी थी,जिसकी रकम उसके खाते में आ गई थी।बुजुर्ग के भाई के पुत्र सदद्दाम पुत्र तालिब निवासी ग्राम राणा माजरा थाना सनौली जिला पानीपत हरियाणा कई वर्षों से अपनी बुआ के घर पर बुआ के साथ रह रहा था।बुजुर्ग के भतीजे ने धोखाधड़ी कर पेंशन बनवाने के नाम पर बुआ के कई चैकों पर हस्ताक्षर कर लिए थे।जिसके बाद भतीजे ने बुआ के अकाउंट से धोखाधड़ी कर चैक द्वारा 24 लाख रुपये की रकम अपने और अपनी माता के अकाउंट में ट्रांसफर कर ली।बुजुर्ग बुआ ने पुलिस को तहरीर देकर भतीजे के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर पैसे वापस करने की मांग की है।
फोटो 1