कैराना।पुलिस ने देर रात्रि पानीपत रोड से एक संदिग्ध पिकअप गाड़ी सहित तीन युवकों को हिरासत में लिया हैं।
बृहस्पतिवार की देर रात्रि करीब 2 बजे गस्त के दौरान कैराना पानीपत रोड स्थित गुलशन नगर कॉलोनी के निकट से पुलिस ने एक संदिग्ध पिकअप गाड़ी सहित तीन युवकों को हिरासत में लिया है।पुलिस द्वारा गाड़ी चालक से गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा गया तो उक्त गाड़ी चालक गाड़ी के कोई भी कागजात पुलिस को नहीं दिखा पाया।साथ ही गाड़ी पर कोई भी नंबर प्लेट नहीं थी।पुलिस चोरी की आशंका में गाड़ी सहित तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया हैं।साथ युवकों को कोतवाली लाकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी हैं।वही मामले में गाड़ी और युवकों को छुड़ाने के लिए दिन भर कोतवाली पर दलालों का ताता भी लगा रहा।पकड़े गए तीनों युवकों में एक युवक हरियाणा राज्य निवासी बताया गया है।कोतवाली प्रभारी वीरेन्द्र कसाना ने बताया कि देर रात्रि इमाम गेट चौकी इंचार्ज द्वारा एक संदिग्ध पिकअप गाड़ी सहित तीन युवकों को हिरासत में लिया गया हैं।तीनों युवकों से गाड़ी के संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है।अगर युवक गाड़ी के कागजात नहीं दिखा पाए तो तीनों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।