कैराना।पुलिस ने 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार।
शुक्रवार को कैराना कोतवाली पर तैनात उपनिरीक्षक संदीप कुमार ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक के आदेशानुसार लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु चलाए जा रहे अवैध शराब के अपराध में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी अमरदीप मौर्य के कुशल पर्यवेक्षण में मुखबिर खास की सूचना पर हाथों में प्लास्टिक की कैन लिए आ रहे युवक की रोककर तलाशी ली तो युवक के कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई।पकड़े गए युवक ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम आसिफ पुत्र जमील निवासी मोहल्ला दरबार खुर्द बताया है।पुलिस ने युवक के विरुद्ध गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना कैराना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया है।
फोटो 1