चोरी की बाईक के साथ वाहन चोर गिरफ्तार
कैराना।पुलिस ने चोरी की एक बाईक के साथ एक वाहन चोर को गिरफ्तार करने में सफ़लता हासिल की हैं।
कैराना कोतवाली पुलिस ने रविवार की
सुबह करीब 9:50 बजे बाईपास गांव रामडा रोड़ के निकट से एक वाहन चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।पुलिस ने वाहन चोर के कब्जे से चोरी की हीरो स्प्लेंडर प्लस ब्लैक कलर बाईक संख्या पीबी 10 जीएफ 5733 बरामद की हैं।पकड़े गए वाहन चोर ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम मुकीम पुत्र लियाकत निवासी ग्राम पंजीठ बताया हैं। पुलिस ने गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बंध में अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए चालानी कार्रवाई कर दी हैं।ज्ञात हो कि गत शनिवार को रहीस अलताफ पुत्र इस्लाम अली निवासी मौहल्ला दरबारखुर्द ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी कि अज्ञात चोर द्वारा उसकी बाईक तित्तरवाड़ा चुंगी से चोरी करली गई हैं।पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी।कोतवाली प्रभारी वीरेन्द्र कसाना ने पकड़े गए वाहन चोर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुकीम के विरुद्ध पूर्व में भी एनडीपीएस,धारा 60 आबकारी सहित अन्य धाराओं में कैराना कोतवाली पर मुकदमें दर्ज हैं।वाहन चोर को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संदीप कालखंडे,हैड कांस्टेबल वरणकार नागर,मनीष कुमार व कांस्टेबल अमित कुमार शामिल रहे।
फोटो परिचय 2 :- पुलिस द्वारा पकड़ा गया वाहन चोर मुकीम