बाईक लूट की घटना का वांछित आरोपी गिरफ्तार
up
कैराना।पुलिस ने बाईक लूट की घटना को अंजाम देने के मामले में वांछित चल रही है आरोपी को किया गिरफ्तार।
शनिवार को कैराना कोतवाली पर तैनात उपनिरीक्षक आनंद कुमार व उपनिरीक्षक पंकज कुमार ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक के आदेशानुसार लूट की घटनाओं में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी अमरदीप मौर्य के कुशल पर्यवेक्षण में मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस टीम को साथ लेकर डेविस के दौरान बाईक लूट की घटना में वांछित चल रहे पंकज पुत्र राजवीर सिंह निवासी ग्राम मंज़ुरा थाना निसंघ जनपद करनाल हाल निवासी वार्ड नंबर 6 मोहल्ला पठान थाना चांदनी बाग जनपद पानीपत को गिरफ्तार किया हैं।ज्ञात हो कि गत 27 अप्रैल की रात्रि सरवर पुत्र मेहन्दा निवासी गांव तित्तरवाड़ा बाइक द्वारा करण से अपने गांव जा रहा था।तभी रास्ते में गांव बुच्चाखेड़ी में स्थित रेवती इंटर कॉलेज के निकट ट्यूबेल पर खड़े चार अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके साथ मारपीट कर उसकी बाईक लूट कर फरार हो गए थे।मामले में पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी।पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी थी।घटना की गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु टीमों का गठन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे। पूर्व में पुलिस ने घटना में शामिल दो अभियुक्तों सन्नी व चिराग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध गिरफ्तारी के संबंध में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त का चालान कर जेल रवाना कर दिया हैं।
फोटो 1