वास्तव मे प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ एक बहुत अच्छा विद्यालय है : स्नेही गुप्ता
कैराना। प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ का कार्यालय परियोजना निदेशक लखनऊ की निपुण भारत सेल कि प्रभारी स्नेही गुप्ता ने अपनी टीम के साथ औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के समय सभी अध्यापक अपनी कक्षाओं में टी0 एल0 एम0 के साथ पढ़ाते मिले। अध्यापक एवं अध्यापिकाओं के पास पाठ योजना,शिक्षक संदर्शिका व शिक्षा डायरी,निपुण तालिका आदि सभी पूरे मिले। सभी कक्षाओं के बच्चों से मैडम ने पढ़ाकर देखा। निपुण लक्ष्य ऐप पर भी बच्चों से पढ़वाया गया। बोर्ड पर बच्चों से गणित के सवाल हल कराकर देखे गये। बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता देख मेडम और उनकी टीम खुश नजर आयी और ईनाम के तौर पर बच्चों के लिए तालियां बजाकर उनका मनोबल बढ़ाया। टीम ने सभी कक्षाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। दीवारो पर बने टी0 एल0 एम0 और प्रिंट रिच सामग्री तथा लाइब्रेरी खेल के सामान का कॉर्नर देख पूरी टीम ने सरहाना की। मिड डे मिल,सफाई व्यवस्था और पर्यावण प्रबन्धन आदि सब यवस्था देख पूरी टीम गद गद नजर आयी। मैडम स्नेही गुप्ता ने विद्यालय की निरीक्षण पंजिका मे लिखा वास्तव मे बदलूगढ़ विद्यालय एक बहुत अच्छा विद्यालय है। इसके लिए प्रधानाध्यापक राकेश सैनी और उनकी टीम बधाई की पात्र है। लखनऊ टीम के साथ डी0 सी0 अमित चौहान एवं एस0 आर0 जी0 परवीन शर्मा उपस्थित रहे।
फोटो 1,2