कैराना। घोड़ा बुग्गी को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर गड्ढे में गिर गया। इस दौरान हादसा टल गया।
गांव नंगलराई खेड़ा में बाहरी छोर पर गंदे पानी की निकासी के लिए गड्ढा खुदा हुआ है। शनिवार शाम कैराना की ओर से एक ट्रैक्टर ट्रॉली नंगलराई की ओर जा रही थी। इसी दौरान जब वह मोड़ पर पहुंची, तभी घोड़ा बुग्गी को बचाने के प्रयास में चालक का संतुलन बिगड़ गया, जिसकर बाद ट्रैक्टर गड्ढे में गिर गया। गनीमत रही कि चालक की जान बच गई।