कैराना। तेज आंधी के कारण क्षेत्र में आम व नाशपाती की फसल को भारी नुकसान हुआ। कई जगहों पर होर्डिंग क्षतिग्रस्त हो गए। सीएचसी में सैंपलिंग काउंटर को भी नुकसान पहुंचा।
शनिवार देर रात क्षेत्र में तेज आंधी चली। कुछ देरी के बाद बारिश भी हुई। बारिश से लोगों को जहां गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली, वहीं बागवानों को नुकसान हुआ। आंधी के कारण बाग में आम व नाशपाती टूटकर गिर गई। इससे बाग ठेकेदार चिंतित नजर आए। उधर, आंधी के कारण सीएचसी में लगा होर्डिंग व कोरोना जांच हेतु लगाए गए सैंपलिंग काउंटर को नुकसान पहुंचा। आंधी चलने के दौरान विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। हालांकि, कुछ देर बाद ही आपूर्ति सुचारू कर दी गई।