कैराना। नगर में बसों की किल्लत के चलते यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बस नहीं मिलने के कारण लोग डग्गामार में सफर करने को मजबूर हैं।
नगर में छड़ियान टंकी के पास बस स्टैंड स्थित है। इसके बावजूद यात्रियों की बसों की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। बसों के इंतजार में घंटों प्रतीक्षा करनी पड़ती है, लेकिन बाद में लोगों को डग्गामार वाहनों में सफर करने को मजबूर होना पड़ रहा है। बता दें कि पूर्व में डग्गामार वाहनों के कारण कई हादसे भी हो चुके हैं। एक दिन पूर्व ही एआरटीओ ने एक दर्जन डग्गामार वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए 12 चालान काटे थे और उन पर एक लाख से अधिक रुपए का जुर्माना लगाया गया था।