WhatsApp Image 2021-06-15 at 8.07.19 PM (1)

– प्रबंधन की व्यवस्था न होने से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ा
– सैंपलिंग काउंटर के बजाय अब खिड़की से लिए जा रहे सैंपल
कैराना। सीएचसी में स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही देखने को मिली है। यहां कोरोना जांच से संबंधित सैंपलिंग किट का कचरा खुले में फेंक दिया गया है। इसके प्रबंधन की कोई व्यवस्था न होने से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। वहीं, सैंपलिंग काउंटर के बजाय अब सैंपल भी अन्य जगह पर खिड़की से लिए जा रहे हैं।
कैराना कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में कोरोना जांच के लिए सैंपलिंग काउंटर रखा गया है। यहां पर लोगों के सैंपल भी लिए जा रहे हैं। लेकिन, अब स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही देखने को मिल रही है। दरअसल, सैंपलिंग काउंटर के पास में ही सैंपलिंग से संबंधित कचरे व प्रयोग में लाई गई किट को खुले में फेंक दिया गया है। इसके प्रबंधन की कोई व्यवस्था नहीं हैं। सफाई करने को भी कोई तैयार नहीं हैं। मंगलवार को कुछ बच्चे भी कचरे के आसपास देखें गए। ऐसे में बीमारियां फैलने की आशंका बन गई है। खुले में पड़े मेडिकल वेस्ट से जानवर भी प्रभावित हो सकते हैं। उधर, सैंपलिंग के कचरे का कोई विशेष प्रबंध नहीं होने के कारण अब सैंपलिंग काउंटर पर सैंपल भी नहीं लिए जा रहे हैं। यहां सैंपल कराने आने वाले लोगों की सैंपलिंग भी अन्य जगह पर खिड़की पर की जा रही है। बहरहाल, सीएचसी में खुले में पड़े मेडिकल वेस्ट की ओर अधिकारियों को ध्यान देकर विशेष प्रबंध कराने चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!