कांधला(आदिल राणा)
आपसी विवाद के मामले में फरार चल रहे छ अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस मामले में फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
नगर पंचायत एलम के मौहल्ला जवाहर नगर में 28 मई को आपसी विवाद में दो पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ था। सूचना पर पहुची पुलिस को आता देख मौके से आरोपी फरार हो गए थे। मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर दोनों पक्षों के दर्जनों लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया था। शनिवार को पुलिस ने मामले में कार्यवाही करते हुए एलम से दोनों पक्षों के छ लोगों आमिल व साबिर पुत्रगण लियाकत उर्फ छांगा, इनाम उर्फ मंटा पुत्र जमील, फोना पुत्र अनीस उर्फ कल्लू, शाकिर व शाहरूख पुत्रगण नानू को गिरफ्तार कर थाने ले आई तथा सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया। वही पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।