
कैराना। परिवार परामर्श केंद्र की बैठक में चार दंपतियों के बीच समझौता करा दिया गया। चारों दंपति अपने घरों के लिए रवाना हो गए।
रविवार को नगरपालिका में परिवार परामर्श केंद्र की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान काउंसलरों ने कैराना, झिंझाना व कांधला थानाक्षेत्रों की दंपति विवादों से संबंधित 12 फाइलों पर सुनवाई की। इनमें काफी जद्दोजहद के बाद चार दंपतियों के बीच आपसी समझौता करा दिया गया, जिसके बाद चारों दंपति एक-दूसरे का हाथ थामते हुए अपने घरों के लिए रवाना हो गए। जबकि अन्य मामलों में अगले सप्ताह की तिथि लगा दी गई। इस दौरान डॉ. नसरीन खान, मोहन लाल आर्य, रवि वालिया एडवोकेट, महिला कांस्टेबल अनुराधा चौधरी व कांस्टेबल सोनू पंवार मौजूद रहे।