कैराना। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश प्रवक्ता ने दर्जनों गांवों का दौरा कर आगामी 5 सितंबर को मुज़फ्फरनगर में होने वाली किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श सहयोग व समर्थन मंगा।
रविवार को भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश प्रवक्ता चौधरी कुलदीप पंवार अन्य पदाधिकारियों के साथ खादर क्षेत्र में पहुंचे,जहां उन्होंने 5 सितम्बर को मुज़फ्फरनगर में होने वाली किसान महूंचायत के लिए किसानों व ग्रामीणों से सहयोग व समर्थन मांगा। इस दौरान बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे। ग्राम अध्यक्ष आमिर अली के आवास पर आयोजित बैठक में प्रदेश प्रवक्ता कुलदीप पंवार ने कहा कि आज देश का अन्नदाता अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर धरनारत है। हम सबका दायित्व बनता है की हम एकजुटता के साथ खड़े होकर अपने किसान भाइयों का समर्थन करें। उन्होंने आगे कहा कि अगर तीनों काले कानून वापिस नहीं हुए तो देश के किसान के साथ साथ गरीब लोगों को रोटी के लाले पड़ जाएंगे। धन्नासेठों का राज कायम हो जाएगा। हमारी फसलों को अपनी मनमर्जी से खरीद कर ऊंचे दामों पर बेचेंगे। उन्होंने आह्वान किया कि 5 सितम्बर को मुज़फ्फरनगर में होने वाली किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए ज़्यादा से ज़्यादा तादाद में पहुंचे। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष चौधरी संजीव प्रधान,, चौधरी अजीत निर्वाल,चौधरी ओमबीर पटवारी, चौधरी इरफान,चौधरी असजद,चौधरी तसव्वर अली,चौधरी जहांगीर,चौधरी इमरान एडवोकेट,चौधरी।मुनव्वर,चौधरी फुरकान चौधरी अमजद,चौधरी आसिफ व चौधरी मुरसलीन सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।