कांधला।नगर के प्राचीन श्री रामलीला पंचवटी का झंडा धूम धाम के साथ मन्दिर सिद्वपीठ श्री शाकुम्भरी देवी भवन मोहल्ला रायजादगान से चलकर रामलीला मैदान में पूजापाठ कर लगाया गया। जिसमें भारी फोर्स मौजूद रहा।कोविड 19 के चलते सोशल डिस्टेंस का किया गया पालन। उप मजिस्ट्रेट कैराना की अनुमति के बाद निकाला गया जुलूस।
रविवार को रक्षाबंधन के पावन पर्व पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कस्बे के मोहल्ला रायजादगान स्थित मन्दिर सिद्वपीठ पुराना श्री शाकुंभरी देवी भवन से
प्राचीन श्री रामलीला पंचवटी मंडप ट्रस्ट रामलीला मैदान कैराना रोड कांधला के अध्यक्ष भृगुवंशी आशुतोष पांडेय के नेतृत्व में रामलीला मैदान में पहुंचा। जिसमें कोविड 19 का पालन करते हुए ज्यादा भीड़ उपस्ति नही रह पाई। परगना मजिस्ट्रेट की अनुमति पर निकाला गया जुलूस । जिसमे भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहे। जुलूस पुराना शाकुंभरी देवी भवन कस्बे के मेन बाजार व मुख्य मार्गो को होते हुए कैराना रोड स्थित रामलीला मैदान पर जाकर समापन हुआ जिसमें रामलीला मैदान पर पूजा पाठ पूजन करने के बाद रामलीला मैदान में रामलीला का झंडा लगाया गया। जिसमें मुख्य रुप से ट्रस्ट के अध्यक्ष भगुवंशी आशुतोष पांडे, प्रबंधक विनोद कुमार शर्मा,मंत्री मोनू शर्मा, सदस्य गौतम चौहान, आदि मौजूद रहे।