कैराना। अवैध पशु कटान में वांछित चल रहे आस मोहम्मद उर्फ आशु पुत्र मांगा हसन ग्राम भूरा अभियुक्त को कैराना पुलिस ने गांव भूरा से कैराना आने वाली बंबा पटरी जगनपुरा से गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ कैराना कोतवाली में अवैध गोकशी का मामला पूर्व दर्ज है। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेश अनुसार चलाए जा रहे। अवैध पशुओं की कटान की रोकथाम के अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देश एवं क्षेत्रीयधिकारी कैराना में अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया
Related Post
देशभक्ति के जज्बे के साथ निकाली तिरंगा यात्रा
देशभक्ति के जज्बे के साथ निकाली तिरंगा यात्र — पालिका प्रशासन ने किया आयोजन, डीएम व एसपी हुए शामिल कैराना। आजादी के अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस के उपल्क्ष्य में पालिका प्रशासन की ओर से नगर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस दौरान युवाओं में देशभक्ति का जोश और जज्बा देखने को मिला। यात्रा में […]
मोटर उठाकर भाग रहे दो पकड़े, नशीले इंजेक्शन बरामद
कैराना। दुकान से मोटर उठाकर भाग रहे दो युवकों को लोगों ने पकड़ लिया। आरोपियों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। उनके कब्जे से नशीले इंजेक्शन भी बरामद हुए। नगर में कोतवाली के सामने गली में सुरेशपाल की दुकान स्थित है। रविवार की शाम दो युवक उसकी दुकान पर पहुंचे और उससे सामान खरीदने के […]
रेत से भरा डंफर पकड़ा
भारत की आज़ादी कैराना। पुलिस ने रेत से भरे एक संदिग्ध डंफर को पकड़ लिया। कोतवाली पुलिस ने पानीपत रोड से एक रेत के संदिग्ध डंफर को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने डंफर को कोतवाली के निकट लाकर खड़ा कर दिया। पुलिस डंफर की जांच कर रही है। 00 भारत की आज़ादी See author's […]