आज दिनांक अक्टूबर 5 अक्टूबर शाम 4:00 बजे कैराना कांग्रेस कमेटी की ओर से कल प्रियंका दीदी जी के पक्ष में गिरफ्तारी देने हेतु मीटिंग का आयोजन कांग्रेस वरिष्ठ नेता अब्दुल हफीज के आवास पर संपन्न हुई जिस का संचालन शमशीर खान नगर अध्यक्ष कैराना ने किया जिस में उपस्थित रहे चौधरी आलम जिला उपाध्यक्ष ,सीमा जाटव, प्रदेश सचिव अकबर अंसारी अल्पसंख्यक विभाग, राशिद चौधरी जिला महासचिव, इसराना बेगम जिला महासचिव महिला कांग्रेस, कैराना ब्लॉक अध्यक्ष , ब्लॉक अध्यक्ष इंतजार बागबान किसान कांग्रेस, तारीख एडवोकेट नगर उपाध्यक्ष, नफीस अली जिला चेयरमैन अल्पसंख्यक विभाग, शहजाद आलम नगर सचिव, कारी महफूज आदि लोग उपस्थित रहे व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के एक आवाज पर कल दिनांक 6 अक्टूबर को शामली सुभाष चौक पर एकत्रित होकर गिरफ्तारी देने का निर्णय लिया
Related Post
दहेज उत्पीड़न में पति को दो साल की सजा
कैराना। दहेज उत्पीडन के मामले में कोर्ट ने दोष सिद्ध मिलने पर पीड़िता के पति को दो वर्ष के कारावास व आठ हजार रुपए के अर्थदंड की सजा सुनाई है। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता अशोक कुमार पुंडीर ने बताया कि 26 अप्रैल 2014 को कांधला निवासी सोनिया ने थाना थानाभवन पर अपने पति रविन्द्र […]
पुलिस ने शांति भंग के मामले में दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार ।
(संपादक) चौधरी मुनव्वर पंवार कैराना कोतवाली पुलिस नगर में सुरक्षा एवं शांति के दृष्टिगत गश्त पर थी इसी दौरान रहता वाले किराए पर भीड़ नजर आई पुलिस टीम ने जाकर देखा तो मांगा पुत्र रामस्वरूप निवासी रेते वाला थाना कैराना जनपद शामली रवि पुत्र समेंर निवासी रेते वाला थाना कैराना जनपद शामली दोनों अभियुक्त थाने […]
ईद उल अजहा व कांवड़ यात्रा को लेकर थाने में शांति समिति की बैठक हुआ आयोजन
झिंझाना(उस्मान चौधरी) ईद उल अजहा व कावड़ यात्रा के संबंध में शान्ति सीमिती की बैठक कराई गई और लोगों से कोविड-19 गाइड लाइन का पालन कराते हुए सीओ जितेंद्र कुमार व थाना प्रभारी स्यामवीर सिंह, एसएसआई अनिल कुमार,प्रमोद कुमार ,पवन यादव सभी मौजूद रहे।शांति एवं सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की और खुले […]