कैराना। कोतवाली प्रभारी ने बैठक कर पुलिसकर्मियों को हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी करने तथा वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ के निर्देश दिए हैं।
रविवार को कोतवाली परिसर में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा ने पुलिस स्टाफ के साथ में बैठक की। उन्होंने पुलिसकर्मियों को ब्रीफ करते हुए क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी करने तथा वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित करते हुए यह भी कहा कि क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ व सट्टे के कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया जाए। अवैध कार्य किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। इसके पश्चात एक दर्जन से अधिक बाइकों पर हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी एवं भौतिक सत्यापन हेतु पुलिस फोर्स को रवाना किया गया।