कैराना। पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव के आदेश अनुसार चलाए जा रहे हैं। महिला बालिकाओं के विरुद्ध अपराध की रोकथाम एवं महिला बालिकाओं से अपराध संबंधित वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन के अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देश तथा क्षेत्रीय अधिकारी कैराना के पर्यवेक्षण में थाना कैराना पुलिस द्वारा वांछित अवयुक्त मोनू पुत्र मांगा निवासी ग्राम गोगवान कैराना जनपद शामली को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार के संबंध में थाना कैराना पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने के संबंध में पीड़िता के परिजन द्वारा थाना कैराना पर लिखित तहरीर दी गई है। जिसमें तहरीर के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
Related Post
लूट व रंगदारी के तीन मामलों में दोषी को सजा
कैराना। लूट व रंगदारी के तीन अलग—अलग मामलों में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतिभा ने दोषी को सजा सुनाई है। कोर्ट मोहर्रिर बलराज सिंह व विनय फोगट ने बताया कि 15 फरवरी 2016 को नगर के कलस्यान चौपाल के पास से प्रदीप कुमार से जुल्फान निवासी गांव तितरवाड़ा ने अपने साथियों के साथ मिलकर दो गले […]
बाजारों में गाइडलाइन का पालन करें : सीओ
भारत की आज़ादी। सीओ व कोतवाल ने व्यापारियों के साथ की बैठक कैराना। सीओ व कोतवाली प्रभारी ने व्यापारियों व गणमान्य लोगों के साथ बैठक की। उन्होंने गाइडलाइन का पालन किए जाने की अपील की। सोमवार को कोतवाली परिसर में पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र कुमार व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा ने व्यापारियों एवं गणमान्य […]
मारपीट व तोड़फोड़ में रिपोर्ट दर्ज
मारपीट व तोड़फोड़ में रिपोर्ट दर् कैराना। मारपीट करने और जेसीबी मशीन में तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। गांव बरनावी निवासी सादा ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसने समेदीन निवासी गांव अकबरपुर सुन्हेटी से भूमि ठेके पर ली थी। जहां नौ अगस्त को वह जेसीबी […]