शामली

कृषि कानूनों की वापसी किसानों व काँग्रेस की बडी जीत के साथ पुवॅ प्रधानमंत्री स्व इन्दिरा गाँधी जी की जयंती मनाई गई ।

शामली जिला शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में
सरकार द्वारा तीनों काले कानूनों को वापस लेने के फैसले पर काँग्रेसियों मे खुशी की लहर है। राहुल गांधी जी व प्रियंका गांधी जी ने किसानों का बिल का मुद्दा जो सडकं से सांसद तक उठाया था यह कांग्रेस पार्टी की जीत हुई है । सरकार द्वारा कृषि कानूनों को रद्द किए जाने के निर्णय पर शामली जिला शहर काँग्रेस कमेटी के द्वारा मिष्ठान वितरित कर खुशी मनाई गई। काँग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक सैनी ने बताया कि काँग्रेस ने हमेशा देश के किसान का सम्मान किया है। काँग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी जी ने किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलकर किसानों के सम्मान की लडाई लडने का काम किया। हमे गर्व है कि हम एसी नेता के नेतृत्व में कार्य कर रहे हैं जिन्हें किसान मजदूर, मजलूम के दुख दर्द की फिक्र है। हमारे नेता राहुल गांधी जी के द्वारा किसानों के लिए किये गए प्रयासों का परिणाम है कि आज भाजपा की तानाशाही सरकार को झुकना पडा है। हमारी सरकारों का स्वभाव हमेशा लचीला रहा है। काँग्रेस की सरकारों ने हमेशा किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया है। किसानों का बहत्तर हजार करोड़ रुपये का कर्जा यूपीए सरकार द्वारा किया गया था किंतु भाजपा ने उधोगपतियों का कर्जा माफ करने का काम किया है। कृषि कानूनों का वापिस लिया जाना देश के किसान के स्वाभिमान की जीत है। इसके साथ मे आज भारत देश की प्रथम महिला पुवॅ प्रधानमंत्री स्व इन्दिरा गाँधी जी की जयंती शामली के गाधी पाकॅ मे मनाई गई जिसमे सभी कांग्रेसियो ने उनके जीवनगाथा पर प्रकाश । डाला यूवा प्रदेश महासचिव अशवनी शर्मा (सींगरा) ने बताया कि काले कानूनों की वापसी देश के किसानों की बहोत बडी जीत है। सरकार के फैसले का हम स्वागत करते हैं। अनुज गोतम शहर अध्यक्ष कांग्रेस ने कहा की यदि सरकार द्वारा यह कदम कुछ समय पहले उठाया गया होता तो देश के हजारों किसान शहीद ना होते । कृषि कानूनों की वापसी किसानों की सहादत पर बडी श्रद्धांजलि है। हम नमन करते हैं उन किसानों को जिन्होंने अपने बच्चों का भविष्य बचाये रखने के लिए अपने प्राणों की आहुति देने का काम किया। काँग्रेस ने हमेशा किसानों के हितों का ध्यान रखने का काम किया है। हम हमेशा किसान मजदूर के साथ रहे हैं तथा भविष्य में भी रहेंगे। काँग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक सैनी,
अनुज गोतम कांग्रेस शहर अध्यक्ष शामली यूवा प्रदेश महासचिव अशवनी शर्मा (सींगरा)
वैभव गगॅ प्रदेश महासचिव सेवादल शैखरपाल प्रदेश महासचिव पिछड़ा
जिलाउपाध्यक्ष प्रवीण तरार, श्यामलाल शमाॅ वरिष्ठ कांग्रेस विनोद अत्री नगर उपाध्यक्ष रामपाल शमाॅ ओमप्रकाश शमाॅ वरिष्ठ कांग्रेसी अरविंद झझोट जिला सचिव हितेन्द खैवाल कांग्रेस किसान जिला
इन्तज़ार कैराना ब्लाक अध्यक्ष किसान जितेन्द्र कश्यप धीरज उपाध्यक्ष प्रदेश सचिव मिडिया मुनेश देवी जिला उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस
विनेश कुमार राहुल शमाॅ जिला सचिव पुनित शमाॅ अमित शमाॅ आजम नगर अध्यक्ष गडी महाबीर सैनी नगर सचिव अशवनी कोशिक, अंकित राणा, रुपक मछरौली संदीप शमाॅ जिला सचिव रामपाल पांचाल
आदि कांग्रेस जन शामिल हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *