कैराना। कैराना पूर्व सांसद मरहूम चौधरी मुनव्वर हसन के ड्राइवर पिरु व अपनी पत्नी ने के साथ कैराना चौक बाजार में पहुंच कर विधायक नाहिद हसन के विरोध में बयान बाजी कर । कहा कि 2007 से विधायक नाहिद हसन ने मेरे और मेरे परिवार का प्लान करा रखा है। पूर्व सांसद चौधरी मुनव्वर हसन के ड्राइवर पिरु हाल ही में लोनी में विधायक जाकिर हसन के यहां नौकरी कर रहा था पिरु का ये भी कहना है कि में वहां से भी निकलवा दिया गया हूँ मरहूम सांसद मुनव्वर हसन के ड्राइवर पिरु ने मरहूम सांसद मुनव्वर हसन के बेटे नाहिद हसन पर कैराना से पलायन कराने का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि हमे अपनी जान से खतरा है। ओर पुलिस पुलिस की सुरक्षा मांग की और पुलिस ने सुरक्षा में लेकर पिरु को उनकी पर्सनल गाड़ी तक पहुंचाया उधर मरहूम सांसद के ड्राइवर का कहना है की कैराना विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लडूंगा और जनता मुझे जीत दिलाएगी।
Related Post
सड़क सुरक्षा पखवाड़े तहत हुई निबंध प्रतियोगिता
कैराना। नगर के विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत निबंध प्रतियोगिता हुई। शुक्रवार को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. योगेंद्र कुमार के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता […]
छुरी के साथ युवक गिरफ्तार
कैराना। पुलिस ने एक युवक को अवैध छुरी के साथ गिरफ्तार किया है। रविवार को कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हसन स्टील फैक्ट्री के निकट से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया, जिसके कब्जे से एक अवैध छुरी बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शकील निवासी 11/12 सेक्टर थाना हुड्डा जनपद […]
एडीएम को दिया शिकायती पत्र पालिका टेंडर्स में हुए घोटाले की जांच करने की मांग
कैराना।मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस में नगर के मौहल्ला आलकला निवासी वादिल ने एडीएम को एक शिकायती पत्र दिया।कैराना नगर पालिका द्वारा नगर में होने वाले विकास कार्यों के लिये छोड़े गए टेंडर्स में फ़र्ज़ीवाडा करने का लगाया आरोप।जांच कर कार्यवाही की मांग की हैं। मंगलवार को कैराना तहसील सभागार कक्ष में आयोजित संपूर्ण समाधान […]