कैराना। पुलिस द्वारा उप निरीक्षक राजकुमार चंदेल द्वारा चलाए जा रहे वांछित वारंटी गिरफ्तारी अभियान द्वारा पुलिस ने वांछित अभियुक्त उमेश कुमार सैनी पुत्र शिव कुमार सैनी निवासी झाड़खेड़ी थाना कैराना जनपद शामली को गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के खिलाफ कैराना कोतवाली में कई संगीन मामलों में पहले मुकदमा दर्ज है। जिनमें अभियुक्त काफी समय से पुलिस को चकमा देकर फरार था मुखबिर की सूचना पर कैराना पुलिस ने अभियुक्त को घर से 2:00 बजे के करीब गिरफ्तार कर माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष पेश किया।
