उत्तर प्रदेश कैराना शामली

धूमधाम से हुआ पत्रकार संगठन कैराना का शपथ ग्रहण समारोह, पहुंची नामचीन शख्सियत

कैराना। पत्रकार संगठन कैराना की नवनियुक्त कार्यकारिणी का शपथ समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में पहुंची नामचीन शख्सियत ने नवनियुक्त कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए समाजहित में पत्रकारों के योगदान पर अपने विचार व्यक्त किए।
शुक्रवार को नगर के शामली रोड पर स्थित अंबा मैरिज होम में पत्रकार संगठन कैराना की ओर से शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीओ अमरदीप मौर्य व तहसीलदार प्रियंका जायसवाल ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष हाजी अनवर हसन और वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल चौहान रहे। पत्रकार संगठन की ओर से अतिथियों का माल्यार्पण कर और बुकें भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीओ अमरदीप मौर्य ने कहा कि पत्रकार अपनी लेखनी के माध्यम से समाज को नई दिशा देता है। अंग्रेजों को भी लगा था कि उनकी नींव पत्रकार डिगा सकते हैं, इसलिए पत्रकारिता पर उन्होंने पाबंदी लगाई थी। उस समय पत्रकारों को जेल भी भेजा गया था। तहसीलदार प्रियंका जायसवाल ने कहा कि गांव-शहर में चाय के साथ में पेपर पढ़ने की परंपरा वर्तमान में भी है। पत्रकारों की लेखनी के माध्यम से हमारे संज्ञान में मामले आते हैं, जिन पर कार्यवाही करते हैं। उन्होंने नवनियुक्त कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी। पालिकाध्यक्ष हाजी अनवर हसन ने कहा कि समाज के हितों के लिए वह भी पत्रकारों के साथ है। किसी भी प्रकार की लड़ाई में पीछे नहीं हटेंगे। वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल चौहान ने कहा कि पत्रकारिता के माध्यम से दबे-कुचलों को न्याय दिलाने में पत्रकारों का अहम योगदान है। यह भविष्य में भी जारी रहेगा, ऐसी अपेक्षा है। दस्तावेज लेखक संघ के अध्यक्ष चौधरी जतन सिंह ने कहा कि न्याय पालिका, कार्य पालिका के बाद पत्रकारिता आती है, जो अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने वाली मजबूत ताकत है। इस अवसर पर सेंट आरसी स्कूल के प्रधानाचार्य यशपाल पंवार, एनए पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सलीम अहमद, शहजाद मलिक एडवोकेट, एवरग्रीन स्कूल से अफजाल सैफी, व्यापार मंडल के दोनों गुटों के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता व विपुल कुमार जैन, सर्राफा यूनियन के अध्यक्ष राकेश वर्मा आदि ने भी संबोधित किया। उन्होंने समाजहित में निर्भीक एवं निडर होकर समाजहित में उल्लेखनीय योगदान देने वाले पत्रकारों की सराहना की। उन्होंने नवनियुक्त कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी। एल्डर कमेटी के चेयरमैन मामचंद चौहान व पत्रकार मुशर्रफ सिद्दीकी ने पत्रकार संगठन कैराना के नवनियुक्त अध्यक्ष विनोद चौहान, उपाध्यक्ष मुनव्वर पंवार, महासचिव मेहरबान कैरानवी, कोषाध्यक्ष सुहैब अंसारी, सचिव दीपक बालान व ऑडिटर सुनील धीमान को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नवनियुक्त अध्यक्ष विनोद चौहान ने कहा कि संगठन पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेगा। किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। पत्रकारों के मान-सम्मान और स्वाभिमान का कभी समझौता नहीं होने देंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एल्डर कमेटी के चेयरमैन मामचंद चौहान व संचालन वरिष्ठ पत्रकार अंसार सिद्दीकी ने किया। इस अवसर पर प्रदीप वर्मा, संरक्षक एम. यूसुफ त्यागी, इकबाल हसन, आरिफ चौधरी, सलीम चौधरी, विशाल भटनागर, संजय चौहान, वाजिद अली, अनस फारूकी, गुलवेज सिद्दीकी, संरक्षक महराब चौधरी, सन्नी गर्ग, उस्मान चौहान, शमशाद चौधरी आदि पत्रकारों के अलावा डीके स्कूल से संजीव गोयल, हिमालय मॉडल से अलका तिवारी सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *