कैराना। पुलिस अधीक्षक शामली श्री अभिषेक के आदेश अनुसार चलाए जा रहे हैं। महिलाओं के विरुद्ध अपराध की रोकथाम एवं महिला अपराधों से संबंधित वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन तथा क्षेत्राअधिकारी कैराना के पर्यवेक्षण में थाना कैराना पुलिस द्वारा छेड़छाड़ करने के मामले में 3 वांछित अभियुक्तों को कैराना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ पीड़ित के परिजनों द्वारा थाना कैराना पर नामजद लिखित तहरीर दी गई थी जिसमें तहरीर के आधार पर कैराना थाना में अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था गिरफ्तार किए गए अभियुक्त गण 1अफसर पुत्र खुर्शीद निवासी ग्राम बरनावी थाना कैराना जनपद शामली
2 तसव्वर पुत्र हारून निवासी ग्राम थाना कैराना जनपद शामली अकबर पुत्र जहूरा उर्फ जहूर हसन निवासी ग्राम बरनावी थाना कैराना जनपद शामली के निवासी बताया गया है