
कैराना। संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन डीएम की अध्यक्षता में किया गया।जिसमें कुल 41 शिकायतें पत्र प्राप्त हुए जिनमें से मौके पर 4 का निस्तारण किया गया।
शनिवार को तहसील कैराना के सभागार कक्ष में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन डीएम रविंद्र सिंह की अध्यक्षता में किया गया। आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस डीएम ने फरियादियों की शिकायतों को सुनते हुए शिकायतों की प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश समस्त शिकायती पत्र से संबंधित अधिकारियों को दिए।संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम के समक्ष कुल 41 शिकायतें पत्र निस्तारण हेतु रखे गए जिनमें से मौके पर चार शिकायती पत्रों का निस्तारण किया गया।शेष शिकायती पत्रों का समय से निस्तारण करने हेतु डीएम ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश के साथ ही यह स्पष्ट किया कि फरियादियों की शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिकायती पत्रों के निस्तारण में लापरवाही करने वाले अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एसएसपी अभिषेक द्वारा पुलिस विभाग से संबंधित प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश पुलिस विभाग के अधिकारियों को दिए।संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम निकिता शर्मा,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय अग्रवाल,सीओ अमरदीप कुमार मौर्या,उप कृषि निदेशक शिव कुमार केसरी,जिला विकास अधिकारी रजत यादव,उपयुक्त स्वत: रोजगार शैलेन व्यास,तहसीलदार गौरव,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह,सडीओ बिजली विभाग ओमप्रकाश बेदी,अधिशासी अधिकारी कैराना इंद्रपाल सिंह आदि विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।