कैराना। डीएम और एसपी ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई हेतु टीम गठित कर दी है। शीघ्र ही अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।
क्षेत्र में सड़कों पर ओवरलोड वाहनों की भरमार है। दो दिन पूर्व रात्रि के समय रेत के ओवरलोड ट्रक से टकराकर मोपेड सवार हरियाणा निवासी युवक की मौत हो गई थी। इसके बाद अधिकारियों ने संज्ञान लिया है। डीएम रवींद्र सिंह और एसपी अभिषेक झा ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई हेतु टीम गठित कर दी है। टीम में एसडीएम कैराना, सीओ व एआरटीओ शामिल हैं। सीओ अमरदीप मौर्य ने टीम गठित किए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।