कैराना। नगर में शिया सोगवारों ने मातमी जुलूस निकाला। इस दौरान इमाम हुसैन को याद किया गया।
मोहल्ला अंसारियान में स्थित छोटे इमाम बारगाह से सात मोहर्रम के उपलक्ष्य में शिया समुदाय के सोगवारों द्वारा जुलूस का आयोजन किया। जुलूस सिदरयान पर पहुंचे। वहां मोहल्ला शेखबद्धा से दूसरा जुलूस भी समायोजित हुआ। जहां सोगवारों द्वारा इमाम हुसैन की याद में मातम किया गया। यावर जैदी, अमीर हैदर जैदी, गुलजार जैदी, फैसल काजमी, आगाज काजमी व कुर्रत—उल—ऐन मेहदी ने नोहाख्वानी की। बड़ी इमाम बारगाह पर जाकर जुलूस संपन्न हुआ। इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस व पीएसी बल तैनात रहा।