November 23, 2025
Ph.3 (5)

— राजकीय निर्माण विभाग की टीम ने किया निरीक्षण, शीघ्र शुरू होगा काम
— एक करोड़ आठ लाख से होना है निर्माण
कैराना। कोतवाली में चल रहे चार मंजिला नए बैरक के निर्माण का कार्य बरसात के चलते अधर में लटक गया है। इसे लेकर उप्र राजकीय निर्माण विभाग की टीम ने निरीक्षण किया। बताया गया कि शीघ्र ही कार्य शुरू हो जाएगा। कार्य पूरा करने के लिए एक वर्ष का लक्ष्य है।
कैराना कोतवाली परिवार में चार मंजिला नया बैरक प्रस्तावित है। 1700 स्क्वायर फीट भूमि पर बैरक और विवेचना कक्ष का निर्माण होना है। उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण विभाग की ओर से भूमि की पैमाइश कराने के बाद खुदाई कराई गई थी, जिसके बाद निर्माण भी शुरू हो गया था। पिछले दिनों से रूक—रूक कर हो रही बारिश के कारण बैरक का निर्माण कार्य अधर में लटक गया है। गुरुवार को राजकीय निर्माण निगम के सहायक अभियंता सीपी जुगरान के नेतृत्व में टीम कोतवाली में पहुंची। जहां टीम ने निरीक्षण किया। मौके पर बारिश से निर्माण में आने वाली अड्चनों के बारे में जानकारी की गई। बताया गया है कि शीघ्र ही निर्माण पुन: शुरू करा दिया जाएगा। सहायक अभियंता सीपी जुगरान ने बताया कि एक करोड़ आठ लाख रुपये के बजट से बैरक और विवेचना कक्ष का निर्माण होना है। बैरक चार मंजिला होगा, जिसमें प्रथम मंजिल पर महिला कांस्टेबलों के विश्राम की व्यवस्था होगी, जबकि अन्य मंजिलों पर बैरक में पुरूष कांस्टेबल रहेंगे। एक बैरक में आठ कमरे होंगे। इसका निर्माण कार्य एक वर्ष में पूरा हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!