कैराना। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं में आई फ्लू बीमारी फैल रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छात्राओं की जांच कर उन्हें दवाई वितरित की।
क्षेत्र में आई फ्लू बीमारी का प्रकोप बढ़ रहा है। इसी के चलते गांव पंजीठ स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में भी छात्राएं बीमारी की चपेट में आ रही हैं। आधा दर्जन से अधिक छात्रा आई फ्लू की शिकार हो गई। गुरुवार को सीएचसी से नेत्र परीक्षण अधिकारी अनिल कुमार विभागीय टीम के साथ में विद्यालय में पहुंचे। जहां उनके द्वारा छात्राओं की नेत्र जांच की गई। साथ ही, छात्राओं को दवाई वितरित करते हुए बीमारी से बचाव के उपाय भी बताए गए। इस दौरान विद्यालय की वार्डन रेनु गुप्ता, रेनु देशवाल, संजू रानी आदि भी मौजूद रहीं।