कैराना। आश्रम परिसर से नोटों की माला व पुस्तक चोरी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
दो दिन पूर्व क्षेत्र के ग्राम ऊंचागांव स्थित मानव चेतना केंद्र आश्रम में सुंदरकांड पाठ के दौरान परिसर में पार्किंग में खड़ी बाइक पर टंगे थैले से 1500 रुपये के नोटों की माला तथा पुस्तक चोरी कर ली गई थी। घटना के बाद एएसपी ओपी सिंह ने भी मौका—मुआयना किया था तथा पुलिस को शीघ्र खुलासा करने के निर्देश दिए थे। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। सीओ अमरदीप मौर्य ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से 660 रुपये की नकदी व पुस्तक भी बरामद कर जली गई है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम आलिम निवासी गांव गढ़ीदौलत कांधला बताया। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है।