कैराना। ढ़ाई वर्ष पूर्व कोतवाली क्षेत्र में ट्रक लूट की घटना में वांछित चल रहे पंजाब निवासी आरोपी के घर पर पुलिस ने कुर्की उद्घोषणा का नोटिस चस्पा किया है।
हरियाणा के जिला रोहतक के थाना बहुअकबरपुर क्षेत्र के मोखरा निवासी बिजेंद्र ने स्थानीय कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। बताया था कि चार फरवरी 2021 को उसका भाई रमेश ट्रक को लेकर ऋषिकेश से पानीपत जा रहा था। तभी कैराना बाईपास नर्सरी के निकट रात्रि करीब 12 बजे स्विफ्ट डिजायर कार सवार बदमाशों ने ट्रक को लूट लिया था। आरोपी उसके भाई को भी स्विफ्ट कार में डालकर नाला गांव के जंगल में छोड़कर फरार हो गए थे। मामले में पुलिस 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले में सोनू पंजाबी उर्फ सुरजीत निवासी मकान नंबर 1046 कश्मीरी गुरूद्वारा थाना त्रिपटी जनपद पटियाला पंजाब वांछित चल रहा है। कोर्ट से आदेश प्राप्त करने के बाद पंजाब में पहुंचकर पुलिस द्वारा आरोपी के घर पर कुर्की उद्घोषणा का नोटिस चस्पा कर दिया गया है।