
कैराना। होटल संचालक से रंगदारी मांगने और हमला करने के मामले में वांछित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
गांव तितरवाड़ा निवासी अल्ताफ होटल संचालक हैं। मई माह में उसने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि जब वह अपने होटल पर बैठा हुआ था, तभी उससे पांच हजार रुपये की रंगदारी की मांग की गई तथा न देने पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। गुरुवार को पुलिस ने मामले में वांछित रिजवान निवासी गांव तितरवाड़ा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है।