कैराना। डॉग स्क्वायड ने पुलिस टीम के साथ सुरक्षा के दृष्टिगत कोर्ट परिसर में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्ध लोगों की तलाशी ली गई।
एसपी के निर्देशानुसार गुरुवार को डॉग स्कायड की टीम जनपद न्यायालय परिसर में पहुंची। जहां टीम ने पुलिस के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कोर्ट परिसर में मौजूद संदिग्ध दिखने वाले लोगों की तलाशी ली गई तथा उनसे पूछताछ की गई। टीम ने लोगों को अनावश्यक रूप से परिसर में भीड़ नहीं जुटाने की भी हिदायत दी गई। हालांकि, चेकिंग के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु देखने को नहीं मिली।