— हरियाणा से कार में लौट रहा था इलेक्ट्रिशियन मिस्त्री
— पीड़ित ने एसपी को दिया शिकायती पत्र
कैराना। इलेक्ट्रिशियन मिस्त्री ने कांस्टेबल पर वाहन चेकिंग के नाम पर मारपीट करने तथा रुपये वसूलने का आरोप लगाया है। मामले में एसपी को लिखित शिकायत की गई है। एसपी ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
गांव जहानपुरा निवासी नफीस अली नगर में कोतवाली के सामने गली में इलेक्ट्रिशियन की दुकान करता है। उसने एसपी को शिकायती पत्र दिया है। पत्र में बताया कि वह रविवार की रात करीब सवा 11 बजे वैगनआर कार में सवार होकर यमुना पार इन्वर्टर लगाकर वापस लौट रहा था। इसी दौरान कोतवाली क्षेत्र के गांव पंजीठ के निकट अपाचे बाइक पर सवार पुलिस कांस्टेबल ने उन्हें रोक लिया। आरोप है कि नशे में धुत कांस्टेबल ने उसके साथ में अभद्रता करते हुए गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा गया। उसने सारे कागजात दिखा दिए, लेकिन इसके बावजूद भी उक्त कांस्टेबल ने उससे तीन हजार रुपये देने की मांग की। मना करने पर मारपीट की गई, जिस पर उससे एक हजार रुपये वसूल किए गए। पीड़ित ने मामले में एसपी से कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसपी ने पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई कराये जाने का आश्वासन दिया है।