पीड़ित नफीस अली ने बताया कि रात्रि में उक्त पुलिस कांस्टेबल की ड्यूटी अकबरपुर सुन्हेटी के हल्के में थी। इसके बावजूद पंजीठ के निकट दूसरे हल्के में आखिर कांस्टेबल क्या लेने गया था ? चेकिंग की जा रही थी, तो बाकी पुलिस टीम कहां थी। इसे लेकर कांस्टेबल की भूमिका भी सवालों में घिरती नजर आ रही है।