कैराना। संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। महिला को गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया।
नगर के एक मोहल्ला निवासी 40 वर्षीय महिला ने सोमवार सुबह करीब नौ बजे संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इसके बाद महिला की हालत बिगड़ गई, जिस पर परिजनों में खलबली मच गई। इसके चलते परिजन महिला को उपचार हेतु नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत में उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। चिकित्साधीक्षक डॉ. शैलेंद्र चौरसिया ने बताया कि महिला द्वारा जहरीली दवा सल्फास के खाने की आशंका थी, जिसे रेफर किया गया है।